Breaking News Kaimur: कर्मनाशा बाजार में भीम आर्मी ने प्रवासी मजदूरों के बीच बांटे भोजन- पानी

Breaking News Kaimur: कर्मनाशा बाजार में भीम आर्मी ने प्रवासी मजदूरों के बीच बांटे भोजन- पानी



दुर्गावती/कैमूर, रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा:  बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार स्थित प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन और पानी का पैकेट वितरण किया गया. भीम आर्मी कैमूर जिला अध्यक्ष मुकेश राज व जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार , सलाहकार संजीव कुमार अमित कुमार दीपक कुमार सुनील कुमार आदि भीम आर्मी संगठन के लोगों के द्वारा कर्मनाशा बाजार राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोककर भोजन और पानी का वितरण कराया गया.                       विदित हो कि दूरदराज से चिलचिलाती धूप में पैदल चलकर प्रवासी मजदूर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं.
 जिन्हें यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप थर्मल स्कैनिंग व रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रेलवे पास दिया जा रहा है उसके बाद कर्मनाशा स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को  भेजा जा रहा है.
 जहां से उनको ट्रेन पर बैठ कर अपने गृह जिला जाएंगे.
 वहीं हजारों प्रवासी मजदूरों के बीच भीम आर्मी के लोगों ने पहुंचकर भोजन और पानी का सहयोग कर रहे हैं, जो काफी सराहनीय कदम है .