सीएम योगी ने कहा- संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा व मैत्री का संदेश
5/07/2020 10:57:00 am
◆ उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा- घर पर रहकर ही लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी धार्मिक कार्य को पूरा करें, मुख्यमंत्री श्री योगी ने "सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दी." ◆ Purvanchal News Print लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धपूर्णिमा की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा व मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है, और इनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान घर पर रहकर करें.उन्होंने कहा कि लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए भारत के कोरोना संक्रमण के विरुद्ध अभियान को गति प्रदान करें. योगी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यह पावन तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. उनका यह संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा. भगवान महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा व मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है, यह संदेश हमेशा मानव मात्र के लिए प्रासंगिक बना रहेगा. बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी लोंगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम घर पर ही करें .इसमें लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें. जिससे भारत कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति प्रदान हो सके.
Tags