शहाबगंज (चन्दौली), रिपोर्ट-भूपेन्द्र कुमार : लॉक डाउन के चलते जिला प्रशासन ने रोस्टर वाइज बाजार खोलने का निर्देश जारी कर दिया. मेडिकल स्टोर को प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है, लेकिन तय समय पर सभी मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को दवा के लिए लंबी कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है.
मंगलवार की सुबह नौ बजे से मेडिकल स्टोर्स के खुलते ही मेडिकल पर दवा खरीदारों की लंबी कतार लगी थी. अगर 24 घंटे मेडिकल स्टोर्स खोलने की अनुमति रहती तो इस प्रकार मरीजों को समस्या नहीं होती है. तियरा निवासी रामरक्षा अपनी माता जी को लेकर तीन बजे भोर से ही दवा के भटक रहे थे. उन्होंने बताया कि माँ को एकाएक पेट में दर्द की शिकायत थी. उन्होंने शहाबगंज एक निजी क्लिनिक पर पहुंचे जहाँ चिकित्सक द्वारा दवा लिखने पर मरीज दवा के भटकता रहा. इसी प्रकार डुमरी निवासी असगर शाम को 7 बजे क्लिनिक पहुंचे जँहा चिकित्सक द्वारा दवा लिखने पर उन्हें दवा नहीं मिला. सभी ने जिलाधिकारी से दवा के दुकानों समय के पाबंदी से बरी करने की मांग की है. इस दौरान छोटे,संतकुमार,शिव जी,महराजी,सुशील कुमार पांडेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे.