इलिया (चन्दौली), रिपोर्ट-जय प्रकाश: कोरोना रूपी वैश्विक महामारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है. तमाम देशों में लॉक डाउन लगा हुआ है. जिससे लोग एक दूसरे के सम्पर्क में न आएं क्योंकि यह वायरस संचारी है. जो एक से दूसरे में फैलता है. संक्रमित व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से दूर अर्थातआइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है और सन्दिग्ध व्यक्ति को 14 दिन तक क्वारंटाईन किया जाता है.यह उपाय सब इसलिए किया जाता है क्योंकि अब तक किसी भी देश के पास इस खतरनाक वायरस की वैक्सिन नहीं बन जाता है. हमारे देश एवं प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं. युवा बेरोजगार वर्ग अन्य प्रदेशों के कल कारखानों में काम करते हैं लेकिन हमारे देश में लॉक डाउन के लगने के कारण सभी कल-कारखाने बन्द हैं जिससे युवा घर आने के लिए परेशान हैं. इसको देखते हुए सरकार ने उनको घर वापसी के लिए कदम उठाया है, फिर उन लोगों को स्थानीय स्तर पर बनें क्वारंटाइन सेन्टरों में 14 दिन तक रखा जा रहा है फिर स्थिति ठीक होने पर उनको घर भेज दिया जा रहा है.
इसी कड़ी में थाना क्षेत्र इलिया के ग्राम सभा बेन का एक अनित चौहान पुत्र लल्लू चौहान नाम का नौजवान मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से आया था जो अपने स्वयं अकेले ही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय बेन में 20 अप्रैल से लेकर 08 मई तक क्वारंटाइन रहा. गांव के ग्राम प्रधान दिलीप जायसवाल के सहयोग से युवक की जाँच कराई गयी और युवक के इस सराहनीय कार्य से घर वापसी के समय ग्राम प्रधान द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया और गांव के नागरिकों द्वारा युवक के इस कदम की सराहना की गई ततपश्चात घर भेज दिया गया. इस अवसर पर मनोज तिवारी, भैरो, अंगद पाल, दीनदयाल, रिंकू, प्रदीप ,उमेश राम,अखिलेश चौहान, बलवन्त इत्यादि लोग उपस्थित रहे.