दुर्गावती: अधिकारी बनें मूक दर्शक धड़ल्ले से खेतों में पराली जला रहे किसान

दुर्गावती: अधिकारी बनें मूक दर्शक धड़ल्ले से खेतों में पराली जला रहे किसान



 दुर्गावती (कैमूर) , रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती में स्थानीय मुख्यालय से बिल्कुल आधा किलोमीटर की दूरी पर गुरुवार की देर रात्रि में किसानों के द्वारा पराली जलाया गया. बता दें कि रात्रि में रोशनी की जगमगाहट से एक बार खेतों में ऐसा लगा कि कहीं भीषण आग तो नहीं लग गई है.
लेकिन जानकारी के मुताबिक किसान अपनी पराली जला रहे थे,  सरकार के आदेश के बावजूद भी किसानों के द्वारा पराली जलाने का सिलसिला थमा नहीं है. दुर्गावती प्रखंड के पदाधिकारियों के द्वारा खेत में पराली नहीं जलाने की सलाह दिया जाता है, ताकि किसान कहीं पराली ना जलाएं.
और जो ऐसा करता है तो इसकी सूचना लगातार जिला पदाधिकारी को देनी है.
उसके बाद भी कृषि विभाग के द्वारा किसानों पर सही ढंग से नजर नहीं रखी जा रही है.
जिससे किसानों की उपज में काम आने वाले कीट मर जाएंगे और प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन पराली जलाने के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा कुछ किसानों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी और उनकी सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को भी रोक दिया गया था. उसके बावजूद भी किसान आदेश का खुल्लम खुल्ला धज्जियां उड़ा रहे हैं .
और सुरक्षा में तैनात कृषि सलाहकार व कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुक दर्शक बने हुए हैं