दुर्गावती में जमीन के विवाद में दो घायल

दुर्गावती में जमीन के विवाद में दो घायल



दुर्गावती (कैमूर), रिपोर्ट-, संजय मल्होत्रा: थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरार गांव में जमीन विवाद को लेकर  मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए  
इस संबंध में दुर्गावती थाने में  गांव के 4 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है.
 प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहासन शर्मा ने अपने आवेदन में लिखा है कि दुर्गावती बाजार से मवेशी को दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे.
जैसे ही प्राथमिक विद्यालय गोरार गांव के सामने पहुंचे तो गांव के ही राम सिंहासन कुशवाहा व रामसीस कुशवाहा तथा पांच छह अज्ञात लोग हाथों में लाठी-डंडे व लोहे के रॉड लिए हुए घेर किया.
जब नजदीक आए तो रामशीष कुशवाहा ललकारते हुए, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ललकारने लगा.
इतने में सुरेंद्र कुशवाहा आकर  रोक लिया.
सभी लोग मिलकर हमारे साथ मारपीट करने लगे , 
जिससे अंदरूनी चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही मेरी पत्नी तारा देवी प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची तो राम सिंहासन का पुत्र रजनीश कुशवाहा मेरी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने लगा. वह मंगलसूत्र भी छीन लिए. इसके बाद सुरेंद्र ने हमारे गले के सोने की चेन भी छीन ली. उक्त घटना का कारण यह बताया जाता है कि भूमि विवाद में घर बनाया जा रहा था.
 तो सिंहासन कुशवाहा द्वारा मना कर दिया गया.
 जब पुलिस गई तो बोला गया कि जमीन का नापी कराकर ही घर बनाया जाए.
 स्थानीय थाने में गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है.
 दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई .है