फोटो:PNP, खैरूद्दीनपुर गांव के किसान
◆ आक्रोशित खैरुद्दीनपुर गांव के किसानों को ठेकेदार ने दिया आश्वासन, तब हुआ मामला शांत चन्दौली / अलीनगर : जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कनेरा मौजा के पास कैली माइनर को पाटकर रिंग रोड बनाए जाने से आक्रोशित खैरुद्दीनपुर गांव के किसानों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. क्षेत्र के दर्जनों गांव से होकर गुजर रही रिंग रोड का इन दिनों निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से शुरू है. साथ ही सड़क पर मिट्टी पाटने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी दौरान बीच में पड़ने वाले सड़कों,
माइनरों, नत्थी, नालियों के पानी निकासी की भी व्यवस्था की जा रही है लेकिन कनेरा मौजा के पास कैली माइनर को पूरी तरह से पाटकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जबकि उक्त माइनर से दर्जनों गांवों के सिंचाई के साथ ही बिहारा, खैरूद्दीनपुर, कनेरा, सैदपुरा आदि गांव के लगभग 300 एकड़ खेतों की सिंचाई व पानी निकासी का एक मात्र साधन है. इस माइनर पाटे जाने की जानकारी जैसे ही खैरूद्दीनपुर गांव के किसानों को हुई दर्जनों की संख्या में पहुंचकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिए. हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने बताया कि यहां पर पुलिया निर्माण कराया जाएगा. जिससे पानी की निकासी हो जाएगी और खेतों की सिंचाई में कोई असुविधा भी नहीं होगी. ये सब समझाने-बुझाने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ.
इस मौके पर किसान निरंजन पासवान ,जय शंकर यादव ,शंकर सिंह यादव ,संतोष यादव, कैलाश यादव ,बृजभान यादव, मुसन यादव ,जंग बहादुर यादव ,राजेश यादव, शमशेर रविंद्र यादव ,विनोद पासवान आदि मौजूद रहे.