कैमूर: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, स्कूल की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे घर

कैमूर: सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, स्कूल की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे घर



                                                             दुर्गावती,  रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा:  स्थानीय थाना अंतर्गत अवरहियां गांव निवासी शिक्षक सतनारायण सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना से लोगों में शोक व्याप्त हो गया है. बावन वर्षीय शिक्षक सतनारायण सिंह के दो बच्चियां और दो बच्चे हैं, जिसका भरण पोषण कैसे होगा, यह सवाल खड़ा हो गया है. 
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक धनेछा स्कूल से लॉक डाउन की ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर वापस जा रहे थे.
 तभी दुर्गावती के सारंगपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गए.
 मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया .वाराणसी ट्रामा सेंटर जाते समय बीच रास्ते में ही शिक्षक मृत्यु हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. बताते हैं कि शिक्षक काफी मिलन सार व्यक्ति थे. इनकी मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. शिक्षा जगत के लोग काफी मर्माहत हैं.