फ़ोटो:PNP, लखनऊ में बारिश का नजारा दुर्गावती/ पूर्वांचल /लखनऊ : बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती क्षेत्र में दो दिन से गर्मी चरम पर थी. तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन शनिवार को आई आंधी और बूंदाबांदी का असर ने मौसम में नमी ला दिया है. लिहाजा तापमान लुढ़क कर 40 डिग्री से नीचे आ गया है.ठंडी हवा के झोका सूरज की तपिश को कम करते हुए लोगों को गर्मी से राहत देने लगा है. वहीं दूसरी ओर अपराह्न 3 बजे के बाद तेज हवा के बाद आई बारिश से लखनऊ के सीतापुर रोड ,खदरी, सेमरा गौड़ी आदि क्षेत्रों की घंटों बिजली गुल रही.
वही पूर्वांचल में भी कई जगहों पर बारिश होने के समाचार हैं. जबकि बिहार राज्य में दुर्गावती क्षेत्र में इन साल भीषण गर्मी देखी गई. जहां सूरज की किरणें धरती पर सीधे पड़ती रही और 25 मई से शुरू हुए दुर्गावती क्षेत्र के शुरुआती दो दिनों तक गर्मी ने अपने तेवर भी दिखाए थे.
जब तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था. जिससे भीषण गर्मी से क्षेत्रीय जनता छटपटाने लगी थी.
लोगों को पंखा कूलर भी राहत नहीं दे पा रहा था.
इसके बाद से मौसम के रुख में थोड़ी नरमी आई है.
तेज आंधी और कुछ इलाकों में बारिश जैसे मोहनिया, भभुआ क्षेत्र में बूंदाबांदी और बारिश का असर भी बना हुआ है. इसके चलते तापमान 40 से नीचे लुढ़क आया है.
शनिवार मोहनिया और भभुआ में जमकर आंधी भरी तूफान के साथ बारिश और ओले भी पड़े है. जिसको लेकर दुर्गावती के आसपास क्षेत्र में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. ठंडी हवा के झोंके और बारिश से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है.