वाह रे नीतीश सरकार! मां को ले गई पुलिस, दूध के बिना तड़प रही तीन माह की बच्ची

वाह रे नीतीश सरकार! मां को ले गई पुलिस, दूध के बिना तड़प रही तीन माह की बच्ची



पटना/दुर्गावती (कैमूर), रिपोर्ट संजय मल्होत्रा: बिहार प्रान्त के कैमूर जिले की पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है. कोरोना संक्रमण में बिहार पुलिस के गुस्से की कहानी पटना तक पहुंचने लगी है. आलम यह है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरमा व जमुरनी दोनों गांव के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने महिला  को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. दूसरी तरफ मंटू राम की पत्नी के गोद में 3 माह का बच्चा था, जो घर पर तीन रोज से बिना दूध पिए हुए तड़प रहा है. जिसकी स्थिति बहुत नाजुक बनती जा रहा है.  नीतीश की पुलिस ने तीन माह के दुधमुंहा बच्चे को माँ से अलग कर दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस लॉक डाउन में कहीं दूध नहीं मिल रहा है और फिलहाल बच्ची को मां के दूध की आवश्यकता है  मां का दूध नहीं मिलता है तो 3 माह की बेटी कुपोषण का शिकार हो जाएगी.
बता दें कि पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है और उसके घर पर बाल बच्चों का देखरेख भोजन पानी देने वाला कोई नहीं है. मंटू राम को तीन बच्ची है. जिसमें बड़ी बेटी का नाम संजना कुमारी 7 वर्षीय व गुड्डी कुमारी 4 वर्षीय  तथा 3 माह की दूध मुंहा बच्ची घर में बिलख रही है .इसकी सूचना शासन-प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन के लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे मंटू के बच्चों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है  कोई भोजन देने वाला घर पर नहीं है.                        उक्त गांव में पुलिसिया खौफ जारी है. जिससे पूरे गांव के ग्रामीण घर छोड़ के दूसरे गांव में रह रहे हैं.
वही बता दें कि पूरे देश में लॉक डाउन वैश्विक महामारी को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलना नहीं चाह रहे हैं.इस स्थिति में भला उस बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा.
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांव में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए ग्रामीणों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई ग्रामीण घायल हैं. 
क्या कहते हैं मोहनियां डीएसपी                           यहां के डीएसपी रघुनाथ सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लरमा व जमुरनी का विवाद हमें नहीं मालूम है. पुलिस के द्वारा किए हुए केस मालूम है. महिला जेल चली गई है. बच्चे के दूध के मसले पर उन्होंने कहा कि हम क्या करें कोई जेल गया तो. उसमें हम लोग क्या कर सकते हैं. जो गलत करेगा वह जेल जाएगा ही.