मिर्ज़ापुर में दीवार गिरने से दबकर किसान की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से चन्दौली में भैंस मरी
5/05/2020 03:12:00 pm
Purvanchal News Print, मिर्ज़ापुर/चन्दौली: जनपद के लालगंज क्षेत्र में आंधी तूफान के बीच दीवार गिरने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तेंदुआ खुर्द गांव में सोमवार की देर रात आंधी तूफान से दीवार गिरने से उसमें दबकर एक किसान ने दम तोड़ दिया. तेंदुआ खुर्द गांव निवासी लालचंद (55 वर्ष) अपने पाही पर कच्चे मकान में सो रहा था, तभी उसके घर की दीवार गिर गई जिसमें दब कर लालचंद ने दम तोड़ दिया. इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है. हर रोज पूर्वांचल समेत लखनऊ के आसपास तेज गरज के साथ आंधी पानी आ रहा है. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो जा रही है. राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद आदि क्षेत्रों में आम की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को भी दोपहर बाद तेज आंधी के साथ पानी की बौछारें शुरू हो गयी. कई जगहों पर स्नो बर्फ के गिरने की भी खबरें आ रही हैं. मिर्जापुर के मृत किसान लालचंद के परिजनों के लिए पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की महिला नेता रेखा सिंह पटेल व राज्य कर्मचारी नेता सर्वेश सिंह प्रीतम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से आर्थिक मदद देने की मांग की है. इधर,चंदौली जनपद में बिजली से मंगलवार की सुबह खोर गांव में रामअधार राजभर की घर के बाहर खूंटा से बांधी भैंस की मौके पर मौत हो गयी. वहीं नईबाजार महेसुआ गांव में लाल बहादूर राय का छत चीरते हुए घर में आकाशीय बिजली गिरने से मकान का फर्स कई जगह क्षति ग्रस्त हो गया है. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने मौका मुआयना करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौप दिए. इस बावत तहसीलदार डा वंदना मिश्रा ने बताया कि पशु पालक को भैंस मरने का शीध्र ही मुआवजा दिलाया जायेगा.
Tags