पूर्वांचल के प्रयागराज में कोरोना से तीन और व्यक्ति संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई तेरह

पूर्वांचल के प्रयागराज में कोरोना से तीन और व्यक्ति संक्रमित, कुल मामलों की संख्या हुई तेरह


Purvanchal News Print, प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को बताया कि जिले में कोरोना का और तीन नए मामले सामने आया है. लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है  शुक्रवार को जिले में जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों की रिपोर्ट में भी मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हो गई है. उस व्यक्ति की पत्नी भी बीते शनिवार को संक्रमित पाई गई थी. प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी न कोरोना के और तीन नए मामले सामने आने की जानकारी देते हुए बताया कि लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इसके साथ जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 13 पहुंच गई. उन्होंने बताया कि अभी क्रमिक रूप से परिवार के सभी सदस्यों की जांच होती रहेगी. हालांकि बच्चे में संक्रमण नहीं मिला है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि जिन लोगों में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें लूकरगंज निवासी व्यक्ति का छोटा भाई, दूसरे भाई की पत्नी और सास शामिल हैं.