फोटो: pnp
By: संजय मल्होत्रा दुर्गावती/कैमूर : स्थानीय थाना क्षेत्र दुर्गावती अंतर्गत उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर खजुरा गांव के समीप भीम आर्मी के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार भारती ने प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन का पैकेट तथा बिसलेरी का पानी वितरण किया. विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर बिहार में आने का सिलसिला कम तो हुआ है.
लेकिन अभी भी यूपी- बिहार बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या देखी जा रही है. यहां प्रवासी मजदूरों को थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद बस के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहा है.
ज्ञातव्य हो कि बीते गुरुवार के दिन से ही प्रवासी मजदूरों का संख्या कम होने के कारण कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है.अब प्रवासी मजदूरों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहा है. दिलचस्प पहलू तो यह है कि शासन-प्रशासन के द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने से प्रवासी मजदूरों ने भीम आर्मी द्वारा भोजन वितरण स्टाल पर काफी भीड़ लगा दिए हैं और भोजन करते रहे. यह नजारा देख बॉर्डर पर तैनात प्रशासन के लोग मूकदर्शक बन गए और सरकारी कर्मचारियों को प्रवासी मजदूरों को बुलाकर पूछना पड़ा कि वह क्यों भोजन करने जा रहे हो जबकि यहां भोजन बंट रहा है. प्रवासी मजदूरों ने जवाब दिया कि इस भोजन से अच्छा भोजन वहां भीम आर्मी के स्टाल पर मिल रहा है. इसलिए वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. भीम आर्मी के द्वारा पूड़ी सब्जी और छेना पैकेट में वितरण करने से प्रवासी मजदूर काफी खुश नजर आए.
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) के सुधीर कुमार, सुनील शर्मा, राहुल कुमार, सोनू कुमार, शैयद अशफाक , बबलू , केशव कुमार,
राकेश कुमार अनिल कुमार आदि लोगों ने यूपी बॉर्डर पर पहुंचकर प्रवासी मजदूरों के बीच खाना-पानी का वितरण कराया. वहीं प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार भारतीय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि भीम आर्मी लगातार प्रवासी मजदूरों का सेवा करते आ रहा है.
और प्रवासी मजदूरों की संख्या में कमी तो हुई है लेकिन जब तक प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी रहेगा, हम लोग प्रवासी मजदूरों के बीच भोजन और पानी वितरण कर सेवा करते रहेगें.