Breaking News: 10 वीं व 12वीं के CBSE एग्जाम पहली से 15 जुलाई के बीच होंगे

Breaking News: 10 वीं व 12वीं के CBSE एग्जाम पहली से 15 जुलाई के बीच होंगे

   Purvanchal News Print नई दिल्ली:  केन्द्र सरकार ने CBSE एग्जाम को 1 से 15 जुलाई के बीच होंगे करने का निर्णय लिया है. क्लास10वीं और 12वीं के बचे पेपर ऐसी समय पर होंगे. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने की इसकी घोषणा करते हुए बताया कि घोषणा कि CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे.