Breaking News: सीमेंट ईंट बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर बना था अवैध कारोबार का हब, पकड़ी गई बालू लदी 14 ट्रकें, संलिप्त लोगों को जमीन निगल गयी या आसमान, कहीं रिकार्ड नहीं

Breaking News: सीमेंट ईंट बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री परिसर बना था अवैध कारोबार का हब, पकड़ी गई बालू लदी 14 ट्रकें, संलिप्त लोगों को जमीन निगल गयी या आसमान, कहीं रिकार्ड नहीं

Purvanchal News Print               सकलडीहा/चन्दौली: देश में लॉक डाउन से सभी औद्योगिक इकाईयों पर ताला लटका रहा था. वहीं चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के कुछ दूरी पर ही सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री जो इस समय बंद हो चुकी है वह
अवैध बालू तस्करों का हब बना हुआ था. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और पुलिस अक्षीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सोमवार की देर रात जब सीओ जगत कन्नौजिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने ओवर लोड बालू लदी ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया तो नई बाजार क्षेत्र में एक बड़ा खुलासा हुआ.                                 इस दौरान यहां बंद हो चुकी सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री परिसर में बालू लदी 14 ट्रकें की बरामदगी की गई. जब जांच पड़ताल की गई तो      सही उत्तर नहीं दे पाया, तब पुलिस ने वहां मौजूद ट्रकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई.                              बताते हैं कि पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू ठेकेदारों में खलबली मच हुई. वहीं दूसरी राजनीतिक दलों के तथाकथित नेताओं में भी बेचैनी छा गई.                               इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक 
अधिकारी ने बताया कि सीज की गई ट्रकों को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. इस मामले में नई बाजार पुलिस चौकी के पास इस तरह चल रहे इस गैर कानूनी धंधे को लेकर भी पुलिस पर अंगुली उठने लगी है.
खबर है कि लॉक डाउन के तीसरे चरण में ढ़ील मिलते ही ओवर लोड बालू लदी ट्रकों का आवागमन धड़ल्ले से शुरू हो गया था. क्षेत्रीय लोगों की यह शिकायत थी कि सैयदराजा से लेकर नई बाजार तक सड़कों पर लॉक डाउन के समय भी बालू लदी ट्रकें देखीं जा रहीं थीं.                      जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ जगत कन्नौजिया के नेतृत्व में सोमवार की देर रात ओवर लोड बालू लदी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया.                                                 इस दौरान कोतवाल सतेन्द्र यादव, नईबाजार चौकी प्रभारी मकसुदन राय ने पुलिस फोर्स के साथ 14 ओवर लोड बालू लदी ट्रकों को सीज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू खनन ठेकेदारों में खलबली मच गया है. आश्चर्य जनक पहलू तो यह है कि ट्रकों के सीज किए जाने के बाद जहां से ये सब  बरामद हुआ है वहां के परिसर मालिक  या अन्य किसी व्यक्ति के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. इस मामले में पुलिस कुछ स्पष्ट उत्तर नहीं दे रही है. इस बाबत सीओ जगत कन्नौजिया ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर कोतवाल सतेन्द्र यादव. चौकी प्रभारी मकसुदन राय, दरोगा अच्छेलाल. रामनयन यादव. विष्णु गौतम. चन्द्रदेव राम. रामनयन आदि दरोगा मौजूद रहे.