Breaking News kaimur: मां-बाप से बिछड़ी बच्ची को 72 घंटे बाद प्रशासन ने एंबुलेंस द्वारा उसके गृह जिला भेजा

Breaking News kaimur: मां-बाप से बिछड़ी बच्ची को 72 घंटे बाद प्रशासन ने एंबुलेंस द्वारा उसके गृह जिला भेजा



दुर्गावती / कैमूर, रिपोर्ट:- Sanjay Malhotra:       बिहार राज्य के कैमूर जनपद में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप बीते रविवार की देर रात्रि अपने मां-बाप से 10 वर्षीय बच्ची बिछड़ गई थी. जिसको मंगलवार की सुबह 72 घंटे के बाद शासन प्रशासन ने उसके गृह जिला एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया .
बता दें कि 10 वर्षीय बच्ची रेखा कुमारी पिता मंटू बिंद ग्राम दखमारी मठिया थाना अर्पित जिला अरवल बिहार निवासी ने यूपी बिहार बॉर्डर पर भारी भीड़ होने के कारण बच्ची अपने मां बाप से अलग हो गई और रोते-रोते उसका बुरा हाल हो गया था. और उसके माता-पिता बीते रविवार को ही ट्रेन में सवार होकर चले गए और वही बच्ची खजुरा बॉर्डर पर छूट गई.
जिसको शासन-प्रशासन के लोगों ने खाना खिलाया और उसका देखभाल करने के लिए महिला पुलिस लगा दिया गया था. विभिन्न राज्यों से चलकर बिहार में प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं.बॉर्डर पर खजुरा गांव के समीप प्रवासी मजदूरों का इकठ्ठा होना मेले जैसे दृश्य बन जा रहा है.