Purvanchal News Print चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में दर्जनों गांवों में अभी तक राशन कार्ड नहीं बनने से ग्रामीण अधिकारियों की उदासीनता से फिसड्डी साबित हो रहा है. राशन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. जबकि शासन द्वारा राशन कार्ड बनाने के साथ ही बिना राशन वालों को भी राशन उपलब्ध कराने का दावा किया है. जो यहां अधिकारियों की उदासीनता से फिसड्डी साबित हो रहा है.
आलम यह है कि लॉक डाउन के बाद से मजदूर गरीब भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. लेकिन शासन द्वारा किसी को भूखा नहीं रहने देने के उद्देश्य से सस्ते गल्ले की दुकान से निःशुल्क राशन वितरण करने का दावा किया जा रहा है.वहीं बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन मुहैया कराने की बातें ही रही है. लेकिन हकीकत तो यह है कि बहुत से ग्रामीणों का फार्म भरने के बावजूद भी अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बनाया गया और ना ही बिना राशन कार्ड वालों को अभी तक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. कमोवेश यही हालात विकास खंड सकलडीहा के नसीरपुर पट्टन गांव में देखने को मिला है, जहां गांव की भगवानी देवी पत्नी राम राज, आशा देवी पत्नी नरेंद्र, रुकमा देवी पत्नी सुभाष का तो फार्म भरकर जमा कर दिया गया है. लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. जिसके कारण गरीब परिवार राशन के लिए ग्राम प्रधान से लेकर कोटेदार तक चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनको राशन नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि बिना राशन कार्ड वालों को राशन उपलब्ध कराने के लिए लिस्ट बनाया जा रहा है.जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा.