Breaking News Chandauli: लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल, मुसलमान भाइयों को दी ईद की अग्रिम बधाई: सब-इस्पेक्टर जयप्रकाश यादव

Breaking News Chandauli: लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल, मुसलमान भाइयों को दी ईद की अग्रिम बधाई: सब-इस्पेक्टर जयप्रकाश यादव


Purvanchal News Print शहाबगंज (चन्दौली), रिपोर्ट- भूपेंद्र कुमार: कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से पूरे देश में चतुर्थ चरण का लॉक डाउन लग चुका है. इस दौरान सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने लोगों को जागरूक किया और लोगों को सुझाव देते हुए कहा - यह लॉकडाउन पिछले लॉकडाउन की अपेकक्षाकृत थोड़ा अलग है. इसमें आम जनमानस की जरूरतों को मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा कुछ सहूलियतें दी गईं हैं और कुछ प्रदेश सरकारों ने छूट दी है. इस आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समीक्षा बैठक के बाद निर्देशानुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चन्दौली जनपद में संक्रमण की स्थिति के अनुसार आम जनमानस को छूट प्रदान किया है.और पुलिस प्रशासन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके लोगों को इसके बाबत जागरूक किया जा रहा है और जरूरत मन्दों की सहायता करते हुए लोगों को फेस मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश के प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है.
इसी की कड़ी में चन्दौली जनपद में थाना क्षेत्र शहाबगंज के सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने शहाबगंज कस्बा में भ्रमण करके मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया . जिलाधिकारी चन्दौली और पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन 4.0 पर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को अपना कार्य सम्पादित करने के लिए निर्देश दिए और लोगों को कोरोना रूपी लाइलाज वायरस से बचाव के हेतु सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने मास्क, सेनेटाइजर, हैण्डवाश वितरण किया. साथ ही उन्होंने इसके प्रयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया.
सब-इंस्पेक्टर द्वारा क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाईयों को आने वाले ईद पर्व पर आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक का ईद त्योहार की मुबारकबाद भी दी. कहा- सभी मुस्लिम भाइयों को इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके मनाने की जरूरत है. सब- इंस्पेक्टर शहाबगंज ने कोरोना महामारी से सावधान होकर शासन- प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह पर्व मनाने का निवेदन किया .