Breaking News: मिर्जापुर में ट्रक के चपेट में आकर 3 प्रवासी मजदूरों की मौत

Breaking News: मिर्जापुर में ट्रक के चपेट में आकर 3 प्रवासी मजदूरों की मौत

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए की कार्रवाई में जुट गई है.                 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जनपद के लालगंज क्षेत्र में मुंबई से 7 मजदूर एक निजी वाहन इनोवा कार से बिहार राज्य के गोपालगंज और वैशाली जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 पर लालगंज क्षेत्र के बसई गांव के पास स्थित मठ पर कार रोककर रात्रि में विश्राम करने की गरज से सड़क के किनारे सो रहे थे.                               इस दौरान रात्रि में  तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों के मरने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है.