Breaking News: होम क्वारन्टीन युवक प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में धराया, फिर हुआ निकाह
5/22/2020 12:40:00 pm
Purvanchal News Print पूर्वाचल/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खंडा क्षेत्र में गांव में होम क्वॉरेंटाइन युवक गुरुवार की देर शाम एक गन्ने के खेत में प्रेमिका के साथ पकड़ा गया . जिससे नाराज ग्रामीणों ने उस युवक की पहले धुनाई की फिर बाद में पुलिस को सौंप दिया . खबर है कि बाद में पुलिस ने दोनों की सहमति पर निकाह करने की छूट दे दी. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि पूर्वांचल ने कुशीनगर जनपद के खड्डा क्षेत्र के एक खेत में गांव का एक प्रवासी मजदूर कुछ दिन पहले बाहर से लौटा था. सरकारी अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. उस युवक ने क्वारन्टीन का उल्लंघन करते हुए गन्ने के खेत में चला गया.जब काफी देर हुआ तो उसके परिजनों के साथ ग्रामीण गन्ने की खेती ओर पहुंच गए . तब वह अपनी प्रेमिका के साथ गन्ने की खेत में पकड़ा गया. पहले ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. पुलिस ने उस युवक को प्रेमिका के साथ शादी करने का दबाव बनाया. जब दोनों सहमत हो गए, तब उन दोनों का एक-दूसरे के साथ निकाह कर दिया गया.
Tags