Purvanchal News Print इटावा: अहमदाबाद से वाराणसी जा रही श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 139 मजदूर इटावा जिले के इक दिल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोककर फरार हो गए.रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बीके शर्मा ने सोमवार को बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे अहमदाबाद से बनारस आने के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन इटावा रेलवे स्टेशन से गुजरी थी कि इकदिल रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही ट्रेन में सवार मजदूरों ने ट्रेन की चेन पुलिंग करके गाड़ी को रोक दिया. रेल गाड़ी के रुकते ही उसमें सवार करीब 130 मजदूर व 9 बच्चे ट्रेन से उतरकर फरार हो गए. मजदूरों के फरार होने के बाद रेलवे अधिकारी व पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया. खबर है कि मजदूरों की तलाश में लोकल पुलिस जुट गई है. मगर यहां एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन से किसी भी मजदूर की उतरने की जरूरत नहीं है. अगर वह ऐसा करता है तो खुद ही नहीं अन्य दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहा है. ऐसे लोगों से ही कोरोना फैल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक्सप्रेस में सवार मजदूर पहले अपने गंतव्य स्थान पर उतरे, उसके बाद वहां से उन्हें बस द्वारा उनके जनपद में भिजवाया जाएगा. ट्रेन से उतर कर कहीं जाने की गलती ना करें.यहीं सबकी हित में है.