Breaking News : चंदौली-नेशनल हाईवे 2 पर अनियंत्रित एंबुलेंस पलटी, सवार मरीज की मौत ड्राइवर घायल

Breaking News : चंदौली-नेशनल हाईवे 2 पर अनियंत्रित एंबुलेंस पलटी, सवार मरीज की मौत ड्राइवर घायल



चंदौली से वाराणसी की तरफ जा रही थी  मरीज लेकर एंबुलेंस, पुलिस पर मौके पहुंची ◆

  Purvanchal News Print                चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में कटसिला के समीप हाईवे पर एक जबदस्त दुर्घटना हो गई, जिसमें इलाज के लिए जा रहे मरीज की मौत हो गई और चालक की बुरी तरह से घायल हो गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे -2 पर एक एम्बुलेंस मरीज को लेकर चन्दौली से वाराणासी जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलटी गई. यह दुर्घटना बड़ा ही भयंकर ढंग से हुआ कि उसमें सवार मरीज की अस्पताल पहुँचने के पहले ही मौत ही गई. तथा उसका चालक घायल हो गया. घटना को लेकर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है. यह ड्राइवर व उसमें सवार मरीज का कहां का रहने वाला है. यह जानकारी जुटाई जा रही है.