दुर्गावती/ कैमूर,रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा नहर मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूरों को विकास पांडे के द्वारा भोजन और नींबू पानी का शरबत पिलाया जा रहा है. विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को यूपी बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद नाम पता नोट कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
और रेलवे का पास भी वितरण किया जा रहा है.
जहां से प्रवासी मजदूर रेलवे का पास लेने के बाद एक किलोमीटर चलकर कर्मनाशा स्टेशन पहुंच रहे हैं.
जहां से उन्हें ट्रेन के द्वारा उनके गृह जिला भेजा जा रहे हैं.
बता दें कि कर्मनाशा व खजुरा गांव के बीच नहर मोड़ पर प्रवासी मजदूरों को चिलचिलाती धूप में समाजसेवी बृजेश राय, सोनू पांडे, सुनील गुप्ता व सुनील खरवार के द्वारा भोजन पानी कराने के बाद ही प्रवासी मजदूरों को छोड़ा जा रहा है। जो प्रवासी मजदूर भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप की वजह से भोजन नहीं कर रहे हैं.
उन्हें सिर्फ नींबू पानी का शरबत पिलाकर कर्मनाशा स्टेशन पर भेजा जा रहा है. इस सामाजिक कार्यकर्ताओं का कार्य देखकर शासन प्रशासन के लोग भी काफी सराहना कर रहे हैं और क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.