Breaking News Kaushambi: किसान की गला दबाकर हत्या, भाई समेत तीन निकले हत्यारा
5/18/2020 02:09:00 pm
Purvanchal News Print कौशाम्बी: यूपी के जनपद कौशांबी में चरवा क्षेत्र में चौराडीह गांव में रविवार की रात घर के अंदर सो रहे एक 50 वर्षीय किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौराडीह गांव निवासी रामचंद्र 50 वर्ष पिछले कई वर्षों से मूल गांव छोड़कर यहां घर बना कर परिवार समेत रह रहे थे. काफी दिनों से उनके भाइयों से पुरानी रंजिश चल रही थी .रविवार की रात्रि में जब वह अपने घर के अंदर सो रहे थे, तभी घर की पीछे की दीवार फांद कर उनका भाई कल्लू अपने दो साथी इंद्रपाल और सचिन को लेकर पहुंचा और तीनों ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. इस मामले की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Tags