Breaking News: ईट- भट्टे के मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी की वजह से उसने उठाया यह कदम
5/21/2020 01:46:00 pm
Purvanchal News Print औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक मजदूर ने आर्थिक तंगी की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि जनपद के अजीतमल क्षेत्र के एक भट्टे पर वह मजदूर काम करता था. कोरोना संकट के चलते काम बंद था, जिससे उसके सामने खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक औरैया जनपद के अजीतमल क्षेत्र के फूटी कुआं स्थित बाबा दयाल ईट भट्टे पर ईट निकासी का काम करता था. 35 वर्षीय नौशाद अली उर्फ शिंटे ने बुधवार की रात बनी झोपड़ी में अपनी पत्नी के दुपट्टे में फंदा बनाकर बांस के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. जब सुबह परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था. इसकी तत्काल सूचना भट्ठा मालिक को दी गई. बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को भी हुई. बताया जाता है कि भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की आर्थिक स्थिति खराब थी और खाने पीने को लेकर काफी परेशान था. जिसकी वजह से वह तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि इस घटना में पुलिस भट्ठा मालिक से पूछताछ कर रही है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही ज्ञात हो पाएगा की ईट भट्टा मजदूर ने किन कारणों से आत्महत्या की है. पुलिस ने यह भी बताया कि मजदूर की हत्या में दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags