लेकिन इससे इतर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए एक अहम निर्णय निर्णय लिया है. बच्चों के भविष्य के खातिर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल कुरहना के प्रबंधक दिवाकर सिंह ने अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने इस विद्यालय के समस्त बच्चों की आधी फीस माफ करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परिवहन शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया है. नए बच्चों के एडमिशन के समय वार्षिक शुल्क, मेंटेनेंस शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पेरेंट्स के तीन बच्चे पढ़ने पर एक बच्चे की फीस पूरी तरह माफ कर दी जाएगी. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए पीजी से 9 क्लास तक की कक्षाएं 9 अप्रैल से नियमित रूप से चलाई जा रही है. जो 31 मई तक लगातार चलती रहेंगी. इसके साथ ही अभिभावकों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे से अपराह्न एक बजे तक कार्यालय खुल रहा है. उस दौरान कोई भी अभिभावक आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है.
Breaking News: प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों की आधी फीस माफ की, नए एडमिशन में नहीं लगेगा मेंटीनेंस व वार्षिक शुल्क
5/21/2020 11:28:00 am
चंदौली: लॉकडाउन के बाद से ही विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है. यही वजह है कि बहुत से विद्यालयों द्वारा इस स्थिति में भी फीस व अन्य शुल्क के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं.
Tags