Breaking News Purvanchal News Print पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार, 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
5/11/2020 04:03:00 pm
जौनपुर; उत्तर प्रदेश के जौनपुर लाइन थाने की पुलिस ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण कर उसे धमकाने के आरोप मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर नगर में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट प्लांट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने रविवार को लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने आदमियों प्रवीण व विक्रम सिंह से जबरदस्ती अपने आवास पर बुलाकर अपहरण करने व जान से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ 364 386,504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके कई थानों की पुलिस के साथ रविवार की रात करीब 2:00 बजे उसके आवास पर छापेमारी की और प्रोजेक्ट मैनेजर का अपहरण और धमकाने के आरोप में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम विकास सिंह की अदालत में पेश किया गया.अदालत ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में भेजने का आदेश दिया. अदालत से जेल जाते समय पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जौनपुर नगर के विधायक एवं उत्तर प्रदेश के आवास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की इशारे पर गिरफ्तार किया गया है.उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत और निराधार है.
Tags