सकलडीहा (चंदौली): देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉक डाउन के चलते गैर प्रांत से पलायन करके आने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. तीन दिनों में सीएचसी सकलडीहा पर 331 प्रवासी मजदूरों की जांच की गई, अब तक कुल 1955 मजदूरों की जांच किया जा चुका है. हालांकि कोरोना लक्षण के अनुसार सभी की रिपोर्ट निगेटिव बताया गया है जांच कराने आये सभी मजदूरों को होम क्वारंटीन रहने का स्वास्थ्य टीम ने निर्देश दिया है.
कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है.जिसे लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार गंभीर है. गैर प्रांत से पलायन कर रहे मजदूरों की लगातार जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है. सीएचसी प्रशासन द्वारा बीते दस मई को 65, 11 मई को 120 और 12 मई को 165 प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग कराया गया
.अब तक कुल 1955 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. हालाकि सभी जांच निगेटिव होने पर स्वास्थ्य कर्मी राहत महसूस कर रहे हैं सभी मजदूरों को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया. इस बावत सीएचसी अधीक्षक डा योगेन्द्र दास ने बताया कि बीते तीन दिनों में प्रवासी मजदूरों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य टीम लगातार सर्तकता बरते हुए है.