Breaking News Purvanchal News Print लॉक डाउन की आड़ में हो रहे गरीबों के शोषण, अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा भीम आर्मी

Breaking News Purvanchal News Print लॉक डाउन की आड़ में हो रहे गरीबों के शोषण, अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा भीम आर्मी



 कैमूर (बिहार), रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा:   बिहार प्रान्त के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डड़वा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीम आर्मी संगठन के लोगों ने मजदूरों  गरीबों के ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया. 
 यहां दलित विरोधी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पोल खोल के नारे भी लगाए गए.
मंगलवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (रावण) जी के आह्वान पर आयोजित कार्यक्रम में भीम आर्मी के कैमूर जिला प्रभारी सत्येंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार पूर्ण रूप से फेल नजर आ रही है.
बिहार के छात्र कोटा राजस्थान में फंसे हुए हैं और सूबे की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है.
सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
 तो वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन की आड़ में गरीबों के साथ जुल्म अत्याचार किया जा रहा है.
 इस लॉकडाउन के बीच संतोष शर्मा( बेगूसराय ) की घटना हो या (भोजपुर) के चरपोखरी में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना और दुर्गावती क्षेत्र के जमुरनी गांव की घटना सरकार सब कुछ देखते हुए भी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस लाक डाउन की आड़ में गरीब मजदूरों के साथ जुल्म अत्याचार लगातार हो रहा है. इसको कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा  
भीम आर्मी कैमूर जिला अध्यक्ष मुकेश राज ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से तो कम लेकिन गरीब मजदूर भुखमरी व लाचारी से ज्यादा गरीब मर रहे हैं.
 सरकार एक तरफ देश की गरीबी मिटाने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ जुल्म अत्याचार करवा कर देश के गरीबों को ही मिटाना चाहती है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कान खोलकर सुन ले. अगर गरीबों के ऊपर जुल्म अत्याचार बढ़ते ही जा रहा है घटने का नाम नहीं ले रहा है.

केंद्र सरकार व सूबे की सरकार अगर गरीबों के ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार पर संज्ञान नहीं लेती है, तो भीम आर्मी के तत्वावधान में पूरे देश में जनांदोलन करने को भीम आर्मी के लोग बाध्य एवं विवश होंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.