Breaking News Purvanchal News Print पूर्व विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Breaking News Purvanchal News Print पूर्व विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 चकिया (चन्दौली) , रिपोर्ट- उमाशंकर कुशवाहा : कोरोना रूपी वैश्विक महामारी का दंश पूरी दुनिया झेल रही है क्योंकि कोरोना COVID-19 वायरस की वैक्सिन किसी देश ने अभी नहीं बना पाई है. जिससे यह वायरस अभी तक लाइलाज बना हुआ है. जिस कारण हमारे देश में तृतीय चरण का लॉक डाउन लगा हुआ है. इस लाईलाज वायरस से आम जनमानस को बचाने के लिए डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी,पैरामेडिकल छात्र, कर्मी,पुलिस,सफाई कर्मी द्वारा रात-दिन मेहनत करते हुए सबको सुरक्षित रखने की तमाम कोशिशें जारी रखे हुए हैं. डाक्टर,स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी परवाह किये बिना लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल किया जा रहा है. समाज व देशहित के लिए अपने ड्यूटी को पूरी ईमानदारी व तन्मयता के साथ एक योद्धा के रूप में अंजाम देने के लिए लोगों द्वारा उनको कोरोना योद्धा का नाम देकर जगह जगह शासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों द्वारा पुष्पों की वर्षा कर और पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है 
इसी की कड़ी में 12 मई को "इंटरनेशनल नर्स डे" के अवसर पर चकिया स्थित महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व विधायक चकिया  शिवतपस्या पासवान और चन्दौली बीजेपी महिला मोर्चा   उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या जायसवाल  द्वारा अपना सुख-चैन छोड़,अपने जीवन को खतरे में डाल,कोरोना से जारी जंग में अपनी सेवा समर्पित करने वाली वहां पर तैनात महिला चिकित्साधिकारियों व समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्पाहार पहनाकर व अंग वस्त्र और फेस मास्क देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान राघवेंद्र प्रताप मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश यादव आशू गुप्ता बबलू राजेश आदि लोग उपस्थित रहे.