Breaking News Purvanchal News Print किशोरी के साथ युवकों का गैंगरेप 5 हिरासत में, मामला गाजीपुर जनपद के गहमर क्षेत्र का
5/13/2020 11:23:00 pm
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर गहमर पुलिस पूछताछ कर रही है. यहां के पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बारा गांव निवासी एक किशोरी मंगलवार की रात अपने घर से गायब हो गई थी परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया मगर उसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. जब किसी ग्रामीण द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि एक गांव के खाली मकान में किशोरी के साथ गैंग रेप हुआ है. किशोरी के परिजनों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस के 112 नंबर पर दी गई. इस मामले में गहमर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Tags