बबुरी थाना क्षेत्र में है, जो मिर्ज़ापुर जनपद से सटा हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति 11 मई को ऑटो रिक्शा से मुम्बई से आया था, जिसका सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था. उसके संपर्क में आये व्यक्तियों की Contact Tracing कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है. अभी तक कोरोना मुक्त रहा चन्दौली में भी पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है. खबर है कि जनपद का ग्रीन जोन का लेबल हट सकता है.साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक मैनुद्दीनपुर गांव को हॉट स्पॉट बनाया जा रहा है.
Breaking News, Purvanchal News Print चन्दौली में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला , मुम्बई से ऑटो से आया था यहां
5/13/2020 10:40:00 pm
चन्दौली: दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) तहसील अंतर्गत ग्राम मैनुद्दीनपुर में मुम्बई से 11मई को ऑटो रिक्शा से लौटे व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है यह गांव
Tags