Breaking News Purvanchal news print मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना

Breaking News Purvanchal news print मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ:  मौसम विभाग ने बुधवार को भी चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गरज के साथ आंधी-पानी आएगा, उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज सुबह से मौसम में नमी
दिख रहा है, धूप के बाद भी इसका असर कम है. शाम को मौसम पूरी तरह से बिगड़ गया है. बादल तेज गरज रहे हैं, क्षेत्र में कहीं कहीं बूंदाबादी भी हो रही है. पूर्वांचल में कई जनपदों में तेज हवा भी चल ही थी. जिससे बिजली कट गई है. मौसम के बदलते तेवर से किसानों के ऊपर आफत सी आ गई है.यहां बदलते मौसम की वजह से आम उत्पादन पर विपरीत असर पड़ेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बुधवार को राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार अधिक हैं. इससे खासकर किसानों को सतर्क होने की जरूरत है. यह सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गुरुवार 14 मई को भी जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने शुक्रवार 15 मई को भी पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी की आशंका जताई गई है जबकि पूर्वी अंचलों में मौसम साफ रहने की सम्भावना है. सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह के दरम्यान प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई या बौछारें पड़ीं थी. जिससे किसानों की भारी क्षति हुई थी.
मंगलवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रही हालांकि पूरा दिन धूप निकली और तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बांदा में दर्ज किया गया.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन का पारा फिसला
पहाड़ों पर लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में आंधी-बारिश से मई में अभी तक भीषण गर्मी का दौर शुरू नहीं हो सका है.मंगलवार को दिन का तापमान फिसलकर सामान्य से नीचे चला गया. आज से मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने के पूरे के आसार हैं.मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष के अनुसार मंगलवार को मेरठ का अधिकतम तामपान 33.6 और रात का 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सोमवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जबकि रात का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया।
दूसरे दिन भी संतोषजनक श्रेणी में मेरठ की हवा
बारिश के बाद से मेरठ में 48 घंटे से हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 दर्ज हुआ जो सोमवार को 80 के स्तर पर था. ऐसे में 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट हुई है. बावजूद इसके यह संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है.