Breaking News Purvanchal News Print खबर है कि देर रात पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए तेरह उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है. पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी सूची के अनुसार जयकरण सरोज पुलिस लाइन से थाना इलिया, मनोज कुमार पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय, अजय कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना कंदवा, रामनिवास यादव पुलिस लाइन से थाना सकलडीहा, रमाशंकर पुलिस लाइन से थाना बलुवा, अमिरुदीन खां पुलिस लाइन से थाना चकिया, शिव कुमार पुलिस लाइन से थाना शहाबगंज, नीरज सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धरौली थाना सैयदराजा, सत्यनारायण शुक्ला चौकी प्रभारी धरौली थाना सैयदराजा से चौकी प्रभारी लौदा थाना अलीनगर, रमेश सिंह चौकी प्रभारी लौदा अलीनगर से थाना सकलडीहा ,हरिकेश थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ, प्रशांत कुमार सिंह चौकी प्रभारी मोहरगंज बलुआ से थाना अलीनगर, सदानंद राय थाना बलुआ से थाना अलीनगर को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता है.
5/12/2020 10:38:00 pm
Tags