चन्दौली/सकलडीहा: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर्ब्जवर के रूप में आईएएस अधिकारी अनिल मिश्रा ने सोमवार को सकलडीहा तहसील में संचालित कम्यूनिटी किचन और क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान आईएएस ऑफिसर आब्जर्वर श्री मिश्रा ने खान- पान और प्रवासी मजदूरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. यहां उन्होंने ने निर्देश में कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए और साफ-सफाई रखने के साथ खान पान के कार्यो को करने का निर्देश दिया.
उल्लेखनीय हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ covid-19 जैसी वैश्विक महामारी को रोकने को लेकर जिले स्तर पर एक आईएएस अधिकारी को आर्ब्जवर के रूप में तैनात किया है. शासन के निर्देश पर कोविड-19 के नोडल अधिकारी अनिल मिश्रा आईएएस ने सकलडीहा तहसील में संचालित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया. इसके अलावा सकलडीहा और धानापुर में संचालित क्वारंटीन सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने ने कहा कि हर हाल में होम क्वारंटीन और लॉक डाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए. उन्होंने कम्यूनिटी किचन की गुणवत्तापूर्ण बनाये जा रहे भोजन का तारीफ किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, कानूनगो योगेश लाल, लेखपाल संजय मौर्य आदि हाजिर रहे.