चकिया (चन्दौली), रिपोर्ट- उमाशंकर कुशवाहा : जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा विभिन्न माध्यमों से वापस लौटें लोग जो क्वारेंटिन सेन्टर से निर्धारित समयावधि पूर्ण कर अथवा सीधे होम क्वारेंटिन किये गये हैं, उनकी स्थिति को जांचने हेतु औचक निरीक्षण किया गया. इन्होने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही लोगों को क्वारेंटिन का पूर्णतः करने हेतु निर्देशित किया . क्वारेंटिन का पालन न करने तथा आदेशों के निर्देश का उल्लंघन किये जाने वाले 32 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की गयी. इस सम्बन्ध में द्वय अधिकारी ने बताया कि लगातार ऐसे ही क्वारन्टीन सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्वारेंटिन का पालन न करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत की जाए.