Purvanchal News Print, चन्दौली: स्वास्थय विभाग द्वारा कराए गए कोविड जांच रिर्पोट में दो व्यक्तियों की रिर्पोट पाॅजटीव आई है. मुम्बई महाराष्ट्र से आटो एवं स्कूटी द्वारा आये व्यक्तियों का जाॅच हेतु नमूना दिनांक 12 मई 2020 को लिया गया था. ये दोनों क्रमशः ग्राम बरंगा, ब्लाक/तहसील सकलडीहा व ग्राम बिसौरी, ब्लाक सदर चन्दौली के है। इनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
Breaking News: चंदौली में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, बरंगा व बिसौरी गांव हॉटस्पॉट में बदला
5/15/2020 06:37:00 pm
Tags