Breaking News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Breaking News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Purvanchal News Print                लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी भरा मैसेज रात्रि 12:32 पर डायल नंबर 112 के हेल्प डेस्क व्हाट्सएप पर आया है. इस मैसेज के आधार पर गोमती नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज करा कर आरोपी की तलाश शुरू कर हो गई है. मुख्यमंत्री के यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मेसेज आया. यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था. धमकी भरे इस मैसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो’ यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई.
हालांकि अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. वहीं पुलिस ने बताया कि धमकी मोबाइल नंबर 8828453350 से आई थी. पुलिस ने इस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. अब रेकॉर्ड निकाला जा रहा है कि यह नंबर किसके नाम का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 12:32 पर एक व्यक्ति ने पुलिस मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर लिखा कि मैं योगी आदित्यनाथ को जान से मार दूंगा. इस मैसेज भेजने वाले ने अपने को एक विशेष समुदाय से संबंधित बताया है. गोमतीनगर थाने के धारा 505 (1) बी, 506, 507 में अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उक्त प्रकरण में तेजी दिखा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.