Breaking News: चन्दौली में विद्युत शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, पशु झुलसे

Breaking News: चन्दौली में विद्युत शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, पशु झुलसे

   Purvanchal News Print     अलीनगर(चन्दौली): चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसां गांव में मंगलवार को शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे एक पशु भी झुलस गया.                       इस आगजनी में ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद दो पशुओं को बाहर निकाला जा सका.
अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव में मार्कंडेय यादव अपनी पिंगा झोपड़ी में बांध रखी थी. इसी दौरान मंगलवार की दोपहर में लटक रहे विद्युत तार से निकली चिंगारी के कारण झोपड़ी में आग लग गई.      देखते ही देखते झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. शोरगुल सुनकर आसपास के जुटे ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाने की कोशिश की .                            लेकिन आग धधकती ही गई. अपनी  जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने किसी प्रकार पशुओं को मड़ई से बाहर निकाला.                 तब तक एक पशु अधमरा हो चुका है.                            इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग को कई बार इसकी शिकायत की गई थी फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया इस लटकते विद्युत तार से कभी भी जानमाल को खतरा हो सकता है.                      फिर भी जिले के आला अफसर इस समस्या की ओर से आंख पर पट्टी बांध रखी है.