Breaking News: कोरोना संकट में साहस की मिसाल बनी बिहार के दरभंगा की ज्योति को साइकिलिंग फेडरेशन ने ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया
5/23/2020 12:19:00 pm
Purvanchal News Print दरभंगा (बिहार): कोरोना संकट ने जहां लोगों की हिम्मत को परास्त कर दिया है वही कइयों के हौसलों को एक जुनून में बदल दिया, जिससे उसके अंदर की ऊर्जा एक मिसाल बनकर सबके सामने आ गई है. एक ऐसी ही कहानी लॉकडाउन में दरभंगा की रहने वाली 15 वर्षीय ज्योति की है, जो अपने घायल पिता को साइकिल पर बैठा कर गुरुग्राम हरियाणा से 7 दिनों में दरभंगा तक 1200 किलोमीटर का सफर तय किया. ज्योति के इस साहसिक कदम की चारों ओर सराहना हो रही है. यहां तक अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी ने भी अपने ट्विटर पर ज्योति के हिम्मत की दाद दी है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार के बेटी की साहस व सराहना को देखते हुए भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन ने भी उसे ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया है.ताकि उसकी साहस व प्रतिभा को बल दिया जा सके. इस मामले में ज्योति ने कहा कि मुझे साइकिल में रेस लगाने के लिए फोन आया है, मैंने कहा कि मैं अभी तो रेस नहीं लगा सकती हूं क्योंकि मेरे पैर और हाथ सब दर्द कर रहे हैं. उन्होंने एक महीने बाद ट्रायल के लिए आने को कहा है. ज्योति ने कहा कि यह जानकर भी यहां से घर 1200 किलोमीटर दूर है साइकिल चलाकर घर के लिए निकलना अपने आप में एक चुनौती थी, मगर जहां कोई रास्ता नहीं निकलता है वहीं यह हिम्मत एक बहुत बड़ी ताकत का रूप धारण कर लेती है. जैसा की मेरे साथ हुआ.
Tags