Purvanchal News Print इलिया (चन्दौली), रिपोर्ट- जय प्रकाश: उत्तर प्रदेश चन्दौली जनपद के इलिया में कोरोना रूपी वैश्विक महामारी जैसी खतरनाक और लाइलाज वायरस से बचने और बचाने के लिए शासन- प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं,जागरूक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन का पालन व व्यक्तिगत साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लॉक डाउन के कारण जो लोग अपना गांव,प्रदेश छोड़कर अन्य प्रान्तों में रहकर कल कारखानों में दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रहे थे, अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ पड़ा है. जिससे वो लोग अब अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं.
इसी की कड़ी में ग्राम सभा डेहरी कलां के छह लोग नोएडा में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहे थे. वो लोग रविवार को अपने गांव वापस हुए. जहाँ गांव में बीते दिन एक व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव होने व गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील होने की सूचना मिलते ही सभी ने गांव के अंदर न जाने का फैसला लिया है. उन लोगों द्वारा काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. फिर गांव के सक्रिय लोगों द्वारा निकट स्थित प्राथमिक विद्यालय डेहरी कलां में क्वारंटाइन रहने की व्यवस्था की गई. नोएडा से डेहरी कला आये लोगों में राम लोचन चौहान,अशोक चौहान,पप्पू चौहान,राना शंकर,नथुनी चौहान,शशि प्रकाश हैं.