मनोरंजन दुनिया की 16 साल की Tik Tikor सिया कक्कड़ (Siya Kakkar Commits Suicide) ने की आत्महत्या
Harvansh Patel6/25/2020 06:14:00 pm
Bhopal: अभी पुलिस सुशांत की आत्महत्या के मामले में उलझी ही हुई है कि फिल्मी दुनिया के मनोरंजन जगत से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 16 साल की टिक-टॉकर सिया कक्कड़ (Siya Kakkar Commits Suicide) की गुरुवार को आत्महत्या करने की खबर है.
सिया ने इतना कठोर कदम किस वजह से उठाया है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने अभी तक नहीं आई है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी डांस वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही है.
सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन ने बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी. वह अच्छे मूड में थीं और बातचीत में तनाव ग्रस्त नहीं दिख रही थी. एकदम ठीक थीं. उनके मैनेजर के अनुसार उन्हें नहीं पता आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिसकी वजह से सिया ने ऐसा कदम उठाया.