◆चीनी सामानों के बहिष्कार का लिया संकल्प
By: श्रीराम तिवारी, चन्दौली: जनपद के अलीनगर क्षेत्र में ताराजीवनपुर चौराहे पर किसानों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस क्रम में चीन के सामान का बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया. पुतला दहन के दौरान चीन मुर्दाबाद, चीन के सामान का बहिष्कार करो, चीन से व्यापार बंद करो आदि के नारे किसान लगा रहे थे. किसान नेता केदार यादव ने कहा कि चीन हमेशा भारत के ऊपर गिद्ध दृष्टि लगाकर भारत का मूल्यवान टुकड़ा हड़पने के फिराक में है. लेकिन सीमा पर तैनात हमारे जवान उसका मुंह तोड़ जवाब देकर उसके मंशा पर पानी फेरने का काम किया है. हमारी सेना जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे की तर्ज पर काम कर रही है. देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत सरकार से मांग की गई कि शहीदों के परिवार को आर्थिक मदद करने का काम करें. इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र यादव, नामवर यादव, रवि शंकर यादव ,नंदू राम ,मनोज प्रधान ,प्यारेलाल ,उमाशंकर यादव ,रामलाल ,घरभरन यादव, राम आशीष शर्मा आदि किसान मौजूद रहे.