दुर्गावती व कुदरा थाने की गाड़ियां होगी नीलाम, 19 जून की तिथि तय
Harvansh Patel6/13/2020 10:43:00 pm
By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती ( कैमूर ): कुदरा व दुर्गावती थाने की अलग-अलग मामले में जब्त की गई गाड़ियां मोटरसाइकिल,चार पहिया, छः पहिया, दस पहिया सभी वाहनों की 19 जून को नीलामी की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिला के दुर्गावती और कुदरा थाने में उत्पात मद्य निषेध विभाग के द्वारा ज़ब्त की गई गाड़ियां एवं उसके पूर्व विभिन्न मामलों में जप्त किए गए वाहनों का नीलामी न्यायालय के निर्देशानुसार आगामी 19 जून को होना तय हो गया है.
नीलामी की जाने वाले वाहनों का सरकारी निर्धारित कीमत का 10% राशि 17 एवं 18 जून को मद्य निषेध पुलिस अधीक्षक कार्यालय कैमूर मुख्यालय पर अग्रधन की राशि जमा करनी होगी.
उसके बाद 19 जून की सुबह सभी गाड़ियों को डाक बोली द्वारा नीलाम किया जाएगा. बता दें कि नीलामी की सूचना क्षेत्र वासियों को मिलने के बाद प्रतिदिन दुर्गावती थाने में गाड़ी देखने के लिए लोगों का भीड़ जुट रहा है.