चन्दौली : पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने सतेंद्र यादव को सकलडीहा कोतवाली से हटाकर बलुआ थाना पर तैनात कर दिया है. अब अलीनगर महिला थाने पर तैनात रही वंदना सिंह सकलडीहा कोतवाल बन गई हैं. जबकि बलुआ में नियुक्त रहे संजय सिंह विवेचना सेल में भेजे गए हैं. महज तीन थानों का हेरफेर कानून व्यवस्था के मद्देनजर बताया जा रहा है. मगर आमजन में यह चर्चा है कि सकलडीहा कोतवाल को हटाकर बलुआ भेजे जाने के पीछे नई बाजार में बालू लदी 14 ट्रकों के पकड़े जाने को बताया जा रहा है. यह इसलिए कि उन ट्रकों को पकड़े जाने के बाद से ही सत्ताधारी दल के कतिपय नेता सकलडीहा से हटवाने की बातें शुरू कर दिए थे. यह मामला अखबारों की सुर्खियों में आ गया था. खबर है कि अभी, यहां से एक अधिकारी को हटाकर दूसरी जगह पर भेजा जा सकता है.जिन थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था खराब होने की वजह से पीएसी भी तैनात किया गया हैै , वहां तो आज भी ऐसे थानेदार मजे में हैं. उन्हें नहीं हटना पड़ा है. जबकि सकलडीहा में कानून व्यवस्था के मामले में सतेंद्र यादव की स्थिति ठीक बताई जा रही थी.