पूर्वांचल/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की तड़के किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कला निवासी मुंशी और आजमगढ़ के रहने वाले रामप्यारे एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाहर जा रहे थे. इसी बीच किसी भारी वाहनों के चपेट में आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.