ट्रक की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों किया तोड़-फोड़

ट्रक की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों किया तोड़-फोड़

 Purvanchal News Print                चंदौली: पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में नेशनल हाईवे पर बुधवार को अलीनगर थाना क्षेत्र में ट्रक के चपेट में आने से एक महिला व  डेढ़ वर्ष के बच्चे दर्दनाक मौत जो गई. मृत महिला के पास डेढ़ साल का एक बच्चा भी है, वह गर्भवती भी थी. यह महिला आलमपुर से कुतलूपुर जा रही थी तभी यह घटना घटी. इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है, मौके पर पहुंचा प्रशासन परिवारीजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने जुटा हुआ है. घटना की खबर पाकर अलीनगर थाना से भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है. जबकि जिस ट्रक से यह घटना घटित हुई है उस ट्रक चालक को 112 नम्बर की पुलिस द्वारा थाने ले जाने की खबर है. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया है. पुलिस अपने हिरासत में ट्रक को लेकर उचित कार्रवाई में जुट गई.