Breaking News: नादी गांव से मिला एक और कोरोना संक्रमित, संख्या कुल हुई 33
Harvansh Patel6/07/2020 08:43:00 pm
By:श्रीराम तिवारी
चन्दौली: रविवार को एक कोरोना संक्रमित परिणाम में एक व्यक्ति डिघवट चन्दौली का रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है. यह पूर्व वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी.
इसके अलावा एक अन्य जनपद चन्दौली के ग्राम नादी, थाना-बलुआ, ब्लाक-चहनियाॅं में रह रहे व्यक्ति का रिर्पोट गाजीपुर जनपद से पाॅजटिव प्राप्त हुआ है. "यह कल्याण जंक्शन मुंम्बई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर तथा सरकारी बस से गांजीपुर आया. जहाॅ सैंपलिंग के बाद इसको रेलवे क्वारिंटीन सेटर में रखा गया था. एक दिन बाद व्यक्ति वहाॅ से बिना बताये बाहर निकलकर कर आटो द्वारा सैदपुर, फिर पैदल अपने गांव नादी आ गया." जनपद गाजीपुर से आज पाॅजटीव की सूचना मिलते ही इसे ई.एस.आई.सी हास्पिटल वाराणसी भेजा गया. इसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के 31 व अन्य दूसरे जनपदों के 2 केस हो चुके हैै.