भाजपा विधायक प्रतिनिधि मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण, लोगों ने सराहा
Harvansh Patel6/07/2020 09:03:00 pm
By:-श्रीराम तिवारी धानापुर (चन्दौली) : भाजपा विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि अन्नू सिंह के नेतृत्व में धानापुर कस्बा में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया.
"इसका लोगों ने काफी सराहना किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का रास्ता सावधानी है. हमेशा मास्क पहने और सेनेटाइजर को हाथ में लगाने के साथ ही किसी वस्तु को छूने की जरूरत है. हमेशा साबुन से हाथ धोना चाहिए".
उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक रहने पर बल दिया. यहां के लोगों ने सैयदराजा विधायक द्वारा मास्क व सेनेटाइजर के वितरण किये जाने की सराहना किया. इस मौके पर डॉ अरविंद मिश्र, गुडडू यादव प्रधान धानापुर, डॉ नरेन्द्र शर्मा, शाहब यादव, मोइउद्दीन, गोल्डी, आफताब, मनीष मिश्रा आदि लोग मौजदू थे.