◆ चन्दौली के आला अफसर व स्वास्थ्य विभाग कर रहे मॉनिटरिंग, आशा बहुएँ व आंगनबाड़ी कर्मियों ने संभाला मोर्चा ◆ बरहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी से लेकर एएनएम तक गांव की गलियों में डटी By: Shriram Tiwari चन्दौली/रामपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बरहनी ब्लॉक के रामपुर में 44 घरों के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनेटाइजर किए जाने का काम युद्धस्तर पर हो रहा हैं.
यहां जनपद से लेकर ब्लॉक स्तरीय टीम कोरोना के संदिग्ध मरीजों व क्वारन्टीन में किए गए लोगों के हालात की जानकारी ली थी. तथा उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई. ज्ञातव्य हो कि यहां के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल व वाराणसी भेज दिया गया है. तथा उनके संपर्क में आए लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रिपोर्ट के लिए जांच भेजा जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को ब्लाक व जिला कोरोना टीम सहित एक दर्जन से अधिक कर्मियों का संयुक्त दल युद्ध स्तर पर कोरोना चैनल को तोड़ने के लिए काम शुरू किया है.
यहां कुल 210 घरों के बीच 44 घरों में प्रत्येक घर में तीन सदस्यीय टीम थर्मल स्क्रीनिंग का काम कर रही है, साथ ही पूरे गांव की गलियों, रास्तों को सेनीटाइज किया जाने का काम युद्व स्तर पर हो रहा है. यहां के लोग कोरोना संक्रमण को लेकर काफी दहशत में हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार रामपुर गांव में बरहनी स्वास्थ्य केंद्र की टीम जो थर्मल स्क्रीनिंग के काम में जुटी हुई है, उनमें सरकारी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ रितेश कुमार, ब्लॉक कम्युनिटी प्रबंधक और साथ ही सीएचओ सुनील कुमार, मनीषा गौड़, सीमा सिंह, अनामिका, रेशमा प्रजापति, एएनएम गिरजा देवी और सभी आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल थीं और सफाई कर्मचारी भी अपने काम में जुटे हुए हैं.
कोरोना संक्रमण: रामपुर में युद्धस्तर पर हो रहा 44 घरों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज का काम
6/18/2020 02:45:00 pm
Tags